प्राचीन भारत अध्यात्म और विज्ञान
पुस्तक के शीर्षक में “अध्यात्म” और “विज्ञान” का साथ होना आश्चर्यजनक लग सकता है यद्यपि यह है नहीं | भारत ने अध्यात्म के क्षेत्र में सर्वोच्च स्तर प्राप्त करते हुए भी विज्ञानं के महत्व को कभी नाकारा नहीं | प्राचीन भारत के महान तत्ववेत्ताओं को इस बात का अहसास था की जहाँ अध्यात्म मनुष्य में नैतिक, सांस्कृतिक एवं मानवीय भावनाओं के उभार के लिए आवश्यक है, वही समाज और राष्ट्र की भौतिक उन्नति के लिए विज्ञानं का महत्व भी निर्विवाद है |