गुरूजी पटेल नेहरू पत्र व्यवहार
श्री गुरूजी ने प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू और उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को पत्र लिखे और फिर सरदार पटेल से वे मिले भी|उन तीनों का उन दिनों का वह पत्रव्यवहार ऐतिहासिक महत्व का है | वह पत्राचार तब समाचार-पत्रों में और पुस्तकरूप में भी प्रकाशित हुआ था, परन्तु इधर अनेक वर्षों से यह पूस्तक उपलब्ध नहीं थी | अंत: सुरुचि प्रकाशन ने जिज्ञासू पाठकों के लिए इसे पुनः प्रकाशित किया है |